Samajwadi Party And Congress Seat Sharing in UP: उत्तर प्रदेश (UP) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच डील पक्की हो गई है। दोनों पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए सीट शेयरिंग (UP Lok Sabha Seat Sharing) का फॉर्मूला तय कर लिया है। और जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसके मुताबिक कांग्रेस 11 सीटों (Congress Contests on 11 Seates in UP) पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसे लेकर सपा प्रमुख (SP Chief) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक मैसेज पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। अपने पोस्ट में अखिलेश यादव लिखते हैं, कि कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। इंडिया की टीम (INDIA Alliance) और पीडीए (PDA) की रणनीति इतिहास बदल देगी। इस मैसेज में अखिलेश यादव का उस्ताह तो छलक रहा है, लेकिन साथ ही इस बात की संतुष्टि भी दिख रही है, कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर ही अपने उम्मीदवार उतारने को रज़मामंद हो गई है। हालांकि ये बात थोड़ी चौंकाने वाली लग सकती है, लेकिन इस दोनों दलों की सीट शेयरिंय (UP Seat Sharing) की इस सहमति के पीछे कुछ बड़ी वजहे हैं। दरअसल उत्तर प्रदेश लोकसभा सीटों (Loksabha Seat Sharing) के लिहाज़ से देश का सबसे बड़ा राज्य है, जहां पर लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं।
UP Politics, Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav Statement, Akhilesh Yadav on Congress, Akhilesh Yadav News, Samajwadi Party, Samajwadi Party And Congress Seat Sharing, Congress Samajwadi Party Seat Sharing in UP, UP Lok Sabha Seat Sharing, Rahul Gandhi, Mallikarjun Kharge, Congress, Congress News, Uttar Pradesh News, UP News, Lucknow News, Latest News, अखिलेश यादव, सपा कांग्रेस सीट शेयरिंग, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#UPpolitics #AkhileshYadav #AkhileshYadavStatement #AkhileshYadavOnCongress #AkhileshYadavOnSeatSharing #SamajwadiParty #SamajwadiPartyAndCongressSeatSharing #CongressSamajwadiPartySeatSharing #UPlokSabhaSeatSharing #RahulGandhi #MallikarjunKharge #Congress #oneindiahindi
~HT.99~PR.84~ED.110~